बलरामपुर, अक्टूबर 14 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। उतरौला में संचालित राजकीय इंटर कॉलेज का भवन जमींदोज किया जाएगा। इसके ध्वस्तीकरण को लेकर कॉलेज प्रशासन ने एसडीएम उतरौला को लिखित पत्र भेजा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि नए सिरे से कॉलेज भवन के निर्माण का पिछले साल आया बजट जमीन के अभाव में वापस हो चुका है। वर्तमान में चल रहा भवन राजस्व विभाग के अधीर हैं। हालाकि एसडीएम ने पुराने तहसील भवन के भूमि को शिक्षा विभाग के अधीन करने की बात कही है। प्रधानाचार्य ज्ञान कुमार ने बताया कि तहसील उतरौला के भवन में राजकीय कन्या इंटर कालेज उतरौला का संचालन 30 वर्षों से किया जा रहा है। भवन की जमीन राजस्व विभाग की होने से इस भूमि पर राजकीय कन्या इंटर कालेज भवन का निर्माण नहीं हो सका। 1875 में बनी 150 वर्ष पुरानी तहसील भवन की भूमि को राजस्व विभाग से शिक्षा विभाग को...