बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- सिलाव प्रखंड के मनियावां गांव में हुआ आयोजन कांग्रेस नेता दिलीप कुमार व रवि ज्योति भी हुए शामिल फोटो: सिलाव शादी-सिलाव के मनियावां गांव में मंगलवार को कन्याओं को सामाग्री बांटते कांग्रेस नेता दिलीप कुमार व रवि ज्योति कुमार। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिलाव प्रखंड के मनियावां गांव में सोमवार को कन्या विवाह व सूर्य जन कल्याण सोसाइटी की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कन्याओं के बीच शादी के बाद विदाई के समय दिये जाने वाले सामान का वितरण किया गया। कांग्रस के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार व पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सचिव काजल कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का समाधान व उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कई महिलाओ...