कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। नव युवक दुर्गा पूजा कमेटी अषाढ़ा की ओर से सोमवार को पूजा पंडाल परिसर में विषेष पूजापाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद आयोजक मंडल द्वारा सार्वजनिक भंडारा अपरान्ह तीन बजे शुरू कराया गया। भंडारे में हलवा-पूड़ी सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गए। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों ने पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन में जगदीश प्रसाद मौर्य, सोनू वर्मा, शैलेन्द्र मौर्य, राजकुमार केशरवानी, सुनील केशरवानी, रामू वर्मा, सोनू अग्रहरि, उत्तम सिंह यादव, विकास केशरवानी, विपिन अग्रहरि, दीपू मिश्र, अनिल केशरवानी, सतीश मिश्र, बबलू अग्रहरि सहित कई स्थानीय लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...