अमरोहा, अगस्त 17 -- स्टेशन रोड पर स्थित कन्फेक्शनरी स्टोर से 30 हजार रुपये चोरी कर लिए। शनिवार की सुबह दुकान पर पहुंचे दुकान मालिक को घटना की जानकारी हुई। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। शहर के स्टेशन रोड पर दयानंद शर्मा का जरनल स्टोर है। दुकान मालिक के अनुसार शुक्रवार की रात दुकान बंद करके वह घर चले गए थे। रात को किसी समय दुकान के गेट की फाइबर तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने दुकान में रखे 30 हजार रुपये चोरी कर लिए। शनिवार की सुबह दुकान पर पहुंचे दयानंद शर्मा को घटना की जानकारी हुई। उनके शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताते हैं कि गजरौला में घूम रहे घूमंतू परिवार के किसी सदस्य ने चोरी की है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...