औरैया, दिसम्बर 29 -- कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शिक्षक के घर हुई वारदात के पीछे किसी पेशेवर गिरोह से ज्यादा अंदरूनी साजिश काम कर रही थी। शिक्षक की बहन के यहां काम करने वाले ड्राइवर ने ही बदमाशों को घर की पूरी जानकारी दी और उसी के इशारे पर लूट की योजना बनाई गई। लूट की ष्घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि ड्राइवर को यह जानकारी थी कि शिक्षक रोज ड्यूटी पर चले जाते हैं और उस समय घर पर उनकी मां व एक छोटा बच्चा ही मौजूद रहता है। उसने बदमाशों को घर में रखी नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और वारदात के लिए सही समय तक बता दिया। तय योजना के अनुसार 9 दिसंबर को दोपहर बदमाश घर में घुसे, महिला को बंधक बनाया और करीब तीन लाख रुपये नकद व भारी मात्रा में जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के बाद ...