मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केरल के कन्नूर विवि और बीआरएबीयू के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं। इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक अवसरों, अनुसंधान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। बीआरएबीयू की ओर से रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने हस्ताक्षर किया। इस समझौते में कन्नूर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की डॉ. प्रीथी के. तथा बिहार विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के डॉ. उज्ज्वल आलोक की भूमिका महत्वपूर्ण रही। समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय शैक्षणिक विनिमय, संकाय विनिमय, संयुक्त अनुसंधान, शैक्षिक संसाधनों का आदान-प्रदान और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। समझौते को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दो डॉ. उज्ज्वल आलोक और डॉ. प्रीथी के. को नामित किया गया है। ये समन्वयक सहयोगी प्र...