नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। कनॉट प्लेस में पीएनजी आपूर्ति पहुंचाने की मांग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से की गई है। नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से कहा कि कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट आदि को पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) देने की परियोजना 2012 में ही पूरी हो जानी चाहिए थी। लेकिन, अभी तक इस पर काम किया जाना बाकी है। एसोसिएशन ने सोशल माध्यम एक्स पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में पीएनजी आपूर्ति शुरू करने को लेकर किए गए संदेश को टैग करते हुए लिखा है कि कनॉट प्लेस के 200 से ज्यादा रेस्टोरेंट भी इसका इसका इंतजार कर रहे हैं। एसोसिएशन का कहना है कि सीपी में पीएनजी आपूर्ति की परियोजना वर्ष 2006 में पारित हुई थी और इसे वर्ष 2012 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए। लेकिन, अभी तक इसके लिए कारोबारियों को इंतजार क...