औरंगाबाद, मई 9 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। किसानों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने को लेकर हसपुरा प्रखंड के पंचायतों के मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत शिविर लगाया जाएगा। जेई प्रकाश कुमार ने बताया कि अमझर शरीफ पंचायत में 10 मई, धुसरी पंचायत में 14 मई, अहियापुर में 17, डुमरा में 21, डिंडिर में 24, हसपुरा में 30, मलहारा में 4 जून, सोनहथु में 6, पुरहारा में 12, ईटवां में 14, टाल में 21, पीरु में 25 और कोइलवां पंचायत में 28 जून को शिविर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...