वाराणसी, अप्रैल 24 -- वाराणसी। पांडेयपुर की प्रेमचंद नगर कॉलोनी में बकायेदार का कनेक्शन काटने गए लाइनमैन से मारपीट की गई। लालपुर-पांडेयपुर थाने पर गुरुवार को तहरीर दी गई। दौलतपुर उपकेंद्र के लाइनमैन पंकज यादव ने बताया कि जेई के निर्देश पर वह प्रेमचंद नगर कॉलोनी में बिजली के बकायेदार का कनेक्शन काटने गया था। इस दौरान दंपति ने उसे सीढ़ी से गिराने की कोशिश की। उसका बेटा 5 साथियों के साथ आया और मारपीट कर धमकी दी। उपकरण भी छीन लिये। तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...