मैनपुरी, फरवरी 17 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमईहार निवासी महेश सिंह पुत्र नरोत्तम सिंह ने एसपी से बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत की। बताया कि वह अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए गांव में आटा चक्की लगा रखी है। जिसका बिजली बिल हर माह समय से अदा किया जाता है। वर्ष 2022 में उसके मीटर में दूसरी बार फॉल्ट होने पर उपभोक्ता ने बिजली विभाग को सूचना दी थी। सूचना पर अवर अभियंता सिविल लाइन ने अधिशासी अभियंता की उपस्थिति में जांच कर रिपोर्ट में बताया कि अर्थ की रिपोर्ट के आधार पर प्रार्थी के परिसर में स्थापित मीटर में बी फेस के वोल्टेज नहीं आ रहे थे। जबकि पोल मीटर में तीनों फेस के वोल्टेस दिखाई दे रहे थे। मीटर बदलकर नया मीटर लगाया गया था। टीपी व बॉक्स को सील कर प्रयोगशाला भेज दिया गया था। जहां किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं पाई्र गई। बीते 17 फरवरी क...