सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान। जिले में बिजली चोरी का नयाब तरीके सामने आ रहा है। लोग अपने परिसर में लगे मीटर के पास कनेक्टर लगाकर बिजली चोरी कर रहे हैं। हाल ही दिनों में शहर के इस्लामिया नगर व सिसवन ढाला में बिजली कंपनी की जांच में मीटर से पहले कनेक्टर का इस्तेमाल पाया गया था। सर्विस तार में मीटर से पहले कनेक्टर लगाकर हैवी लोड के उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा था। बिजली कंपनी ने दोनों पर भारी जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर भी दर्ज करायी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...