देहरादून, जुलाई 18 -- फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने बनाया दबाव सचिव कार्मिक शैलेश बगोली को एसोसिएशन की मांगों का सौंपा ज्ञापन देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने शासन स्तर पर लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली को ज्ञापन सौंप कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने की मांग की। सचिव कार्मिक को सौंपे ज्ञापन में अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल ने कहा कि एसोसिएशन के साथ हुई वार्ता में जो आश्वासन दिए गए थे, वो आज तक पूरे नहीं हुए। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। अभी तक कनिष्ठ सहायकों का वेतनमान नहीं बढ़ाया गया है। जल्द वेतनमान बढ़ा कर लाभ सुनिश्चित किया जाए। उप निदेशक प्रशासन लेवल 11 का नया पद सृजित किया जाए। मुख्य प्रसाशनिक अधियाकरी के कार्य एवं दायित्वों का संशो...