पिथौरागढ़, जुलाई 7 -- पिथौरागढ़। सीमांत के बुंगाछीना कनार का पैदल रास्ता जगह-जगह से टूट गया है। जिस कारण ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। युवक मंगल दल के अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि रास्ते से रोजाना गांव के लोग अपने रोजमर्रा की चीजों की खरीददारी व बच्चें इसी रास्ते से विद्यालय जाते है। रास्ते की खराब हालत को देखते हुए बच्चों के परिजनों को रोजाना उनकी चिन्ता लगी रहती है। मंगल दल अध्यक्ष भरत व अन्य लोगों ने मार्ग को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...