पीलीभीत, जून 10 -- पढ़ाई के लिए एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर पीलीभीत के दो लोगों ने 13.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। फर्जीवाड़ा खुलने पर युवक ने रकम वापस मांगी तो उसे और पिता को हत्या करके शव गायब करने की धमकी दी। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिथरी चैनपुर के गांव उड़ला जागीर में रहने वाले भीमसेन का कहना है कि कनाडा में बेटे संतोष की पढ़ाई कराने का झांसा देकर पीलीभीत में पूरनपुर के गांव मोरनिया गांधीनगर निवासी लवप्रीत सिंह खोसा ने फर्जी दस्तावेजों से उन पर हस्ताक्षर करा लिए। उनका कहना है कि आरोपी ने उनके बेटे को वहां भेजने के बदले 10 लाख रुपये एडमिशन फीस और छह लाख रुपये जीआईसी के लिए। किसी कारणवश एडमिशन नहीं हो सका तो उसने ढाई लाख रुपये का खर्च निकालकर 13.5 लाख रुपये वापस करने का वादा किया। इस संबंध में 16 अग...