पीलीभीत, सितम्बर 8 -- जहानाबाद। कोतवाली क्षेत्र के दो गांवो कनकोर तथा खमरिया पुल में एक सप्ताह तक चलने वाले मेलों का शुभारंभ हो गया। श्री सिद्ध बाबा लघु उद्योग समिति के तत्वावधान में आयोजित मेले का शुभारंभ गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया। गन्ना समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश गंगवार व अन्य क्षेत्रीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। एक सप्ताह तक चलने वाले मेले में प्रति वर्ष की तरह ही दंगल का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार गांव कनाकोर में भी मेले का शुभारंभ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...