गढ़वा, दिसम्बर 26 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत गुरु सिंधु जलप्रपात में गुरुवार को नदी पार करने के दौरान थानांतर्गत चपकली गांव के बुढ़ीटांड़ टोला निवासी 45 वर्षीय गिरिवर कोरवा गहरे पानी में डूब गया। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार देर शाम तक उसे बरामद नहीं किया जा सका था। परिजनों के अनुसार गिरिवर अपने भाई चलितर कोरवा के साथ छत्तीसगढ़ के उच्चरूवा गांव निवासी एक रिश्तेदार को गुरु सिंधु नदी के रास्ते कनहर नदी पार कराने गए थे। उसी दौरान नदी पार करने से पहले गिरिवर अपने कपड़े और जूते खोल दिए थे। रिश्तेदार नदी की पहली धारा सुरक्षित पार कर गए लेकिन दूसरी धारा पार करने के क्रम में गिरिवर अचानक संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में समा गया। घटना के बाद गुरु सिंधु जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए लोगों ने डूबे युवक की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ...