आरा, फरवरी 18 -- सहार, संवाद सूत्र। पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह और तरारी के भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने कनपहरी गांव में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह की अनुशंसा पर कनपहरी गांव में 32 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन बना है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नरेन्द्र राय अधिवक्ता ने की और मंच संचालन नीरज राय ने किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और तरारी विधायक ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। अपने कार्यकाल में आरा लोकसभा क्षेत्र में चारों तरफ विकास के कई काम किये गये हैं। आगे भी विकास की ओर हमेशा तत्पर रहूंगा। तरारी विधायक ने कहा कि बिहार और केन्द्र की सरकारों की ओर से बिहार में लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं। उद्घाटन समारोह में भाजपा सहार पूर्व...