मुंगेर, जून 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार की देर शाम शामपुर थाना क्षेत्र के बहिरा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में एक युवक ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर गांव निवासी जीतो पासवान का 24 वर्षीय पुत्र अनुराग पासवान अचानक अपने घर के कमरे में खुद से देशी कट्टा से अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण जीत पासवान के घर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई। इधर युवक द्वारा खुद सिर में गोली मारकर आत्महत्या किए जाने को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने इसकी सूचना शामपुर थाना को दिया। मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र है। वह चेन्नई में काम करता था। परिजनों ने बताया कि अनुराग दो दिन प...