हापुड़, दिसम्बर 17 -- कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र अंतर्गत नगर में सुबह सवेरे संदिग्ध दशा में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी प्रथम दृष्टा कहासुनी के दौरान पति ने ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है जबकि पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला चंडी मंदिर के पीछे मॉडर्न स्कूल के पास रहने वाले दंपति बबली पत्नी सचिन 25 वर्ष पुत्री रतनपाल निवासी खुर्जा की संदिग्ध दशा में गोली लगने से मौत हो गई। जिसके एक बेटी दिकांशी 4 वर्ष है। उसका पति सचिन पुताई का काम करता है।सचिन मेरठ के थाना खारखौदा के गांव कैली पांची का है।चण्डी मन्दिर के पीछे न्यू आर्य नगर खैरपुर रोड पिलखुवा पर स्वयं का मकान बनाकर करीब एक वर्ष से रह रहा है। पुलिस के अनुसार पति...