प्रयागराज, जून 13 -- खुल्दाबाद में किराना व्यापारी ने गुरुवार की देर रात तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। छत पर गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों में खलबली मच गई। पुलिस ने तमंचे को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। खुल्दाबाद निवासी शिवकरण शुक्ला के बेटे 45 वर्षीय राजकिरण किराने की दुकान चलाते थे। एक सप्ताह पहले ही राजकिरण की पत्नी स्वाति शुक्ला अपनी इकलौती बेटी 11 वर्षीय अनामिका के साथ कानपुर मायके गई थीं। रोजाना की तरह गुरुवार की रात दुकान बंद करने के बाद राजकिरण घर लौटे। थोड़ी देर बाद वह छत पर सोने चले गए। रात लगभग साढ़े 12 बजे अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों में खलबली मच गई। भाई व अन्य परिजन छत पर पहुंचे तो राजकिरण खून से लथपथ पड़...