हरिद्वार, जुलाई 17 -- कनखल थाना के जमालपुर कलां से तीन किशोरों के एक साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि 15 जुलाई की शाम को तीनों घर से निकले थे। परिजनों को लगा कि वे आस-पड़ोस या दोस्तों के यहां गए होंगे, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर चिंता बढ़ गई। परिजनों ने रिश्तेदारों, दोस्तों और जान-पहचान वालों के यहां पूरी रात खोजबीन की, लेकिन तीनों का कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...