हरिद्वार, जून 17 -- मेरठ से गंगा स्नान के लिए आए एक युवक की कनखल क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेरठ के पल्लवपुरम फेस-1, मोदीपुरम निवासी प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनका बेटा आशीष अग्रवाल 12 जून की रात अपनी स्कूटी से हरिद्वार के लिए निकला था। अगले दिन यानी 13 जून की सुबह पुलिस की ओर से उनके बेटे के मोबाइल नंबर से कॉल आया, जिसमें जानकारी दी गई कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...