हरिद्वार, जुलाई 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल क्षेत्र में मंगलवार रात करीब आठ बजे बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। इस दौरान सिंहद्वार, विष्णु गार्डन, गांधी आश्रम, हरे राम आश्रम क्षेत्र में बिजली गुल होने से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही कनखल मुख्य मार्ग पर भी अंधेरा छाया रहा। इस दौरान स्थानीय लोगों और कांवड़ियों को आवाजाही में बड़ी दिक्कत हुई। एसडीओ वेदप्रकाश गैरोला ने बताया कि कनखल द्वितीय क्षेत्र में अंडर ग्राउंड लाइन में फॉल्ट आने के कारण बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। फॉल्ट की मरम्मत के लिए टीम तैनात की गई है। फॉल्ट डिटेक्टर मशीन को भी लगाया गया है। फॉल्ट मिलने पर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...