हरिद्वार, नवम्बर 11 -- कनखल क्षेत्र में तीन युवकों पर मंगलवार सुबह हमला कर दिया गया। गैस की गाड़ी उतारने के दौरान हुए विवाद में कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के दौरान एक ने युवक का कान तक काट डाला। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत अंकुश पुत्र कल्लू निवासी फेरूपुर रामखेड़ा थाना पथरी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपने साथी जोनी पुत्र कल्लू और संदीप पुत्र केवल के साथ गैस की गाड़ी उतार रहा था। तभी धनपुरा निवासी संजय पुत्र ताराचंद, छोटू पुत्र शेरा, रमन पुत्र शेरा और कुलदीप पुत्र राजेंद्र वहां पहुंचे और कहासुनी के बाद लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...