हरिद्वार, दिसम्बर 22 -- कनखल क्षेत्र के जमालपुर कलां सीतापुर स्थित सोशल एन्क्लेव में देर रात एक मकान में आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। आग तेजी से फैलती देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दो फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत कर आग को फैलने से रोका। लेकिन, तब तक घर में रखी अलमारी, टीवी, बेड, बिस्तर और फर्नीचर जलकर राख हो गए। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि अंकित वर्मा पुत्र विजय वर्मा के घर में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...