काशीपुर, जनवरी 11 -- काशीपुर, संवाददाता। ग्राम कनकपुर में छीना रिजॉर्ट के पास मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। शव यूपी के जिला रामपुर मिलक के ग्राम जोहर निवासी रमेश देव (60) के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे मोर्चरी में सुरक्षित रखा था। शनिवार शाम रमेश देव के बेटे सचिन ने थाने पहुंचकर पिता के लापता होने की सूचना दी, जिसके बाद शिनाख्त हुई। बताया गया कि रमेश देव पट्टी कला स्थित एक स्टोन क्रशर पर सिक्योरिटी गार्ड थे। उनके परिवार में दो बेटे और चार विवाहित बेटियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...