धनबाद, अगस्त 6 -- लोयाबाद। कनकनी कोलियरी स्थित गोदाम में सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। लेकिन प्रबंधन की सतर्कता और सुरक्षा उपायों के कारण चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। बताया जाता है कि बीती रात जिस स्थान पर सेंधमारी की गई, वहां प्रबंधन द्वारा पूर्व से भीतर की ओर आयरन प्लेट से दीवार को कवर कर दिया था। इसी कारण चोरों को गोदाम के भीतर प्रवेश नहीं मिल सका और उनका प्रयास विफल हो गया। इस संबंध में कनकनी कोलियरी प्रभारी प्रबंधक अजीत कुमार ने कहा कि सेंधमारी की सूचना है, लेकिन गोदाम में घुसने में विफल रहा। सेंधमारी स्थल पर ईंट लगा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...