उरई, दिसम्बर 14 -- कदौरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का आगाज किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि उपेंद्र गौतम ने बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। रविवार को सीएचसी प्रांगण में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान सीएचसी प्रभारी विनोद कुमार ने बच्चों को दवा पिलाकर बूथ दिवस का शुभारंभ किया। प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो चुकी है। जिसके तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि पोलियो एक संक्रामक बीमारी है जो पोलियो वायरस के संक्रमण से होती है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मल या दूषित भोजन, पानी के जरिए फैलता है। वायरस शरीर में प्रवेश करने के बाद व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र (मस्तिष्क ...