पूर्णिया, सितम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रवर्तन सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में कदाचार करने के आरोप में एक महिला अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया। वह मधेपुरा की रहने वाली है। अभ्यर्थी से सहायक खजांची थाना में पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि जिला स्कूल में प्रवर्तन दारोगा की परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा आरंभ होने के कुछ देर बाद उक्त अभ्यर्थी के पास एक पुर्जा पकड़ा गया। सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभ्यार्थी ने पानी पिलाने के लिए आए एक युवक के द्वारा पुर्जा रखने की बात कबूली है। सीसीटीवी कैमरे में युवक की तस्वीर कैद है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...