बगहा, अप्रैल 8 -- बेतिया। शहर के दो सहित जिले के 8 केंद्रों पर सोमवार को एक बार फिर से स्नातक सत्र 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा शुरू होने के साथ ही दो दिनों की छुट्टी हो गई थी छुट्टी समाप्त होने के बाद सोमवार को परीक्षा ली गई। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। परीक्षा को लेकर शहर के आरएलएसवाई व एमजेके कॉलेज केंद्र पर सुबह 8 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए। सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी व अभिभावकों का हुजूम उमड़ पड़ा। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में इस बार जिले 16 डग्रिी कॉलेजों के करीब 12 हजार से अधिक वद्यिार्थी शामिल होने हैं। सोमवार को एमजेसी 4 के विषयों के ग्रुप ए तथा बी में शामिल विषयों की परीक्षा ली गई। इसमें पहली पाली में ग्रुप ए में शामिल राजनीति वज्ञिान, रसायन, मैथिली,गृह वज्ञिान...