भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सुंदरवन स्थित गरुड़ बचाव एवं पुनर्वास केंद्र में भर्ती 10 गरुड़ को सोमवार को कदवा दियारा स्थित प्राकृतिक अधिवास में मुक्त कर दिया गया। भागलपुर के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार और वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी की निगरानी में गरुड़ को मुक्त किया गया। पदाधिकारी ने बताया कि कदवा दियारा में गरुड़ सेविका महिला संगठन भी है, जो गरुड़ों को संरक्षित करने में सक्रिय रूप से काम करती है। पुनर्वास केंद्र में घायल या बीमार गरुड़ों को इलाज किया जाता है। फिर उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया जाता है। इस अवसर पर इस अवसर पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी संजीत कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रूपम कुमार सिंह, वनपाल सोनी कुमारी, वनरक्षी अमरेश कुमार, रूपेश कुमार सिंह, मुमताज, अखतर, डॉल्फिन मित्र ...