आरा, नवम्बर 27 -- आरा। सदर प्रखंड के उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय चकिया में हुमाना संस्था की ओर से कदम बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्था की ओर से श्रवण कुमार ने प्रधान शिक्षक हरिजी कुमार, शिक्षिका रेमी सिंह, शिक्षक इमरान हाशमी व अजित कुमार के साथ मिलकर बच्चों के साथ सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद स्कूल में कदम बिहार के तहत पीटीएम व वीएसएस भी शामिल रहे। इस दौरान बच्चों के बीच स्नैक्स, कलर, पेंसिल व कलम सहित अन्य सामग्रियां बांटी गयी। शिक्षकों की ओर से शिक्षा के महत्व व सरकार की ओर से बच्चों को दी जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...