साहिबगंज, सितम्बर 5 -- मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के नयाटोला ग्राम में शुक्रवार को कदम के वृक्ष से गिरने से संजित मंडल का पुत्र मोनु कुमार (14) गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल बालक के बायें हाथ के दो जगह हड्डी फ्रैक्चर हो गया है। घायल बालक को इलाज के लिए ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर एन एन सिंह एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों के द्धारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। घायल बालक के माता, पिता दिल्ली में मजदूरी का कार्य करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...