जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- कदमा के बीच एरिया रोड नंबर-5 में शुक्रवार दोपहर बासु के घर में घुसे चोरों ने शादी के गहने समेत लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय घटी, जब परिवार के सदस्य घर से बाहर थे। बासु सुबह करीब 11 बजे अपने बड़े पापा से मिलने रामनगर गए थे। कुछ देर में जब लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर पता चला कि चार दरवाजों के ताले तोड़े गए थे और कमरों में रखी दोनों अलमारियों के लॉकर को भी तोड़ा गया है। घर का सामान बिखरा पड़ा था। बासु के अनुसार, हाल ही में परिवार में शादी हुई थी, जिसके चलते घर में सोने-चांदी के भारी मात्रा में गहने थे। करीब 10 से 15 लाख की चोरी हुई है। चोरी के वक्त घर खाली था। पुलिस का मानना है कि चोरों ने रेकी की और मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर कदमा पुलिस पहुंची औ...