मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मोतीपुर हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के पट्टी असवारी गांव में मंगलवार देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। इसमें एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के दिनेश महतो समेत दस लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दिनेश महतो को एसकेएमसीएच रेफर दिया। घायलों में दिनेश के अलावे सरस्वती देवी, शीला देवी, सुमन देवी, पासपति देवी, सुशीला देवी, विजय कुमार, यादव महतो, इंद्रजीत महतो, जयमंगल महतो शामिल है। पीड़ित सरस्वती ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के युवक से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। देर शाम वह दर्जनभर से अधिक लोगों को लेकर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पीड...