मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। सदर थाना इलाके के एक गांव से एक माह पहले कथित अपहरण कांड में गायब युवती गुरुवार को पुलिस को स्टेशन पर मिली। पुलिस ने उसे बरामद कर कोर्ट में बयान दर्ज कराया। बयान के बाद युवती ससुराल चली गई। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि युवती ने पूछताछ में बताया कि वह बालिग है और अपने प्रेमी से विवाह करके बाहर रह रही है। उसका अपहरण नहीं हुआ है। युवती की मां ने सदर थाने में बेटी को नाबालिग बताकर हथियार के बल पर अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें गांव के ही तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...