अंबेडकर नगर, फरवरी 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शिव बाबा धाम में चल रही राम कथा के छठवें दिन कथा वाचक रमेश मिश्र ने केवट की भक्ति का बखान किया। कहा समाज की विकृति के नाश और संस्कार पनपाने लिए राम कथा की अति आवश्यकता है। कथा वाचक रमेश मिश्र ने कहा कि शास्त्रों की बातें मानना और पाखंड से बचना चाहिए। वहीं पंकज शास्त्री ने कहा कि मन के सुख के लिए राम चरित्र मानस सुनना चाहिए। कहा कथा शांति का सर्वोत्तम साधन है। जो थके हुए लोगों को विश्राम प्रदान करती है। निराश को प्रेरणा और प्रोत्साहन देती है। कथाव्यास बजरंग दास ने भी श्रोताओं को कथा सुनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...