उन्नाव, नवम्बर 3 -- अचलगंज। नगर पंचायत अचलगंज के पुरवा मार्ग पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ होने से पहले सोमवार को गाजे बाजे के साथ विशाल कलश एवं पोथी यात्रा निकाली गई। यात्रा दौरान बड़ी तादात में महिलाएं एवं पुरुष सिर पर कलश लेकर चल रहे थे। विभिन्न मंदिरों से होते हुए पौराणिक कुओं का पानी लेकर यात्रा रामेश्वर मंदिर से महामाई, अचलेश्वर, जंगलेश्वर फूलमती मंदिर होते हुए पुरवा मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कथा मंडप पहुंची। आचार्य ने पूजन अर्चन कर व्यास पीठ स्थापित की। यात्रा दौरान वृंदावन टटिया से आए कथावाचक आचार्य अभिषेक कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहे। इस मौके पर रामदास, अखिल, अमित, निखिल, वैभव, सरोज, ललित व राजू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...