उन्नाव, अक्टूबर 9 -- बांगरमऊ। नगर के खत्रियाना मोहल्ला स्थित महिला मंडल से श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ के पहले गुरुवार को सत्संग भवन से कलश यात्रा निकाली गई। शाम को वृंदावन के संत भारत भूषण महराज ने कथा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई सत्संग भवन पर समाप्त हुई। आयोजक विष्णु दयाल ने बताया कि दोपहर दो से शाम पांच बजे तक कथा होगा। कलशयात्रा में भारत भूषण महराज के साथ भाजपा नेता विष्णु दयाल रस्तोगी, कृष्ण कुमार रस्तोगी, राजेश, निर्मल, अशोक, अलका, शुभम, हर्षित, हैप्पी, रवि, जुगल किशोर, सुधीर कुमार, सविता, शरद, अतुल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...