रायबरेली, जून 15 -- सलोन। श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस पर शांतनु महाराज ने बताया कि भगवान के प्रथम पुत्र के रूप में प्रद्युम्न जी प्रकट हुए जिन्हे सम्बरासुर नें हरन कर लिया। बाद में उसका वध करके अपनी पत्नी सती के साथ द्वारिका वापस आए हैं। भगवान का दूसरा विवाह जामवन्त जी की पुत्री जाम्बवती से हुआ। कथा में तमाम लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...