सिद्धार्थ, अक्टूबर 9 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के सेमरा बनकसिया गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में दूसरे दिन मंगलवार की रात कथा वाचक पं.विनोद कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत कथा सुनने मात्र से मानव के सभी पाप कट जाते हैं। उन्होंने बताया कि मानव के मुक्ति का मार्ग श्रीमदभागवत कथा से ही खुलता है। उन्होंने बताया कि महाभारत की समाप्ति के बाद कलयुग के आगमन की आहट के बीच राजा परीक्षित जंगल में शिकार के लिए गए जहां कलयुग के प्रभाव से परीक्षित का मति भ्रमित हो गया और प्यास से ब्याकुल हो कर पानी की तलाश में शमीक ऋषि के आश्रम पहुंचे जहां शमीक ऋषि को ध्यान मग्न देख उन्हें अपशब्द बोलने लगे व पास पड़े मृत सर्प को उनके गले में डाल कर चलते बने। नदी पर स्नान करने गए शमीक ऋषि के पुत्र श्रृंगी ऋषि को ...