भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीएन कॉलेज के हिंदी विभाग में अमर कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के शुरूआत में कुलगीत हुआ तो कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरती कुमारी समेत अन्य शिक्षकों ने मुंशी प्रेम चंद के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते हए उन्हें कृतित्व एवं व्यक्तित्व को नमन किया। इस मौके पर हिंदी विभाग के अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव ने प्रेमचंद की रचनाओं की प्रासंगिकता और उनके महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता कराई गर्ई। इसके निर्णायक मंडल में डॉ. अंबिका कुमार, डॉ. अंतरा चौधरी, डॉ. वाशिकुल खैर, डॉ. कंचन कुमारी शामिल रही। इस मौके पर रसायन विभाग के हेड डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह, डॉ. इरशाद अली, डॉ. मोशर्रफ हुसैन आदि की मौजूदगी रही। जबकि मंच का संचालन डॉ. सुजाता कुमारी...