मधुबनी, जुलाई 1 -- रहिका । अरेर बच्चा चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्रीराम कथा एवं रामचरित मानस नवाह यज्ञ कार्यक्रम विगत छह दिन से किया जा रहा है। आयोजक समिति के अध्यक्ष रामभजन एवं संचालक अरुण कुमार ने बताया कि विश्व कल्याण के लिए संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस मानस कथा एवं रामायण का पाठ पंडितों की मंडली द्वारा किया जा रहा है। रामायण पाठ के साथ श्रीराम कथा प्रवचनकर्ता व्यास सीताराम, चन्दे बाबा एवं जनकपुर धाम के निति जी अपराह्न में कथा वाचन कर रहे हैं। श्रीराम कथा वाचन से कार्यक्रम स्थल के चहुंओर भक्तिमय रस से सराबोर हो गया है। श्रीराम कथा में प्रवचनकर्ता ने कहा कि मिथिला राज्य में भगवान राम एवं लक्ष्मण के पहुंचते ही प्रकृति भी स्वागत कर रहे थे तथा कई जन्मों से भगवान को आंखों से देखने के लिए प्रभु श्रीराम के भक्त मिथ...