गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर। पादरी बाजार रोड स्थित एक निजी हॉल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन शनिवार को कथा व्यास गोपाल कृष्ण ने कृष्ण लीला का बखान किया। इस दौरान गोवर्धन पूजा की कथा सुन श्रद्धालु भक्तिभाव से झूम उठे साथ ही प्रस्तुत भजनों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। आयोजक व दवा विक्रेता समिति के उपाध्यक्ष राजेश तुलस्यान ने बताया कि कथा 21 सितंबर तक रोजाना दोपहर बाद 3:30 बजे से रात सात बजे तक होगी। इस दौरान यजमान रामसेवक तुलस्यान, राजेंद्र तुलस्यान, विनोद तुलस्यान, आशीष तुलस्यान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...