पीलीभीत, सितम्बर 20 -- पूरनपुर। मां गोमती के त्रिवेणी घाट तट घाटमपुर के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जारी है। इसमें वृंदावन से पधारे कथा वाचक सत्यम कृष्ण महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है। पूरनपुर से गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने कथा में पहुंच कर कथा व्यास का दोशाला ओढाकर सम्मान किया। उनके समस्त सहयोगियों का भी पटका पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में लक्ष्मन प्रसाद वर्मा, ललित, छविनाथ, सियाराम, डालचंद, रमेश कुमार, विवेक, राहुल, सिपाही लाल सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...