पलामू, सितम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बड़कागांव दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा सह नवरात्र प्रवचन के पहले दिन वाराणसी उत्तरप्रदेश से पधारीं मानस कोकिला सुधा पांडेय एवं प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश से पधारे मानस मधुकर दिनेश त्रिपाठी के मुखारविंद से श्रोताओं को संगीतमय कथा का श्रवण कराया गया। मानस कोकिला सुधा पांडेय ने कथा के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सरल व सहज बनकर कथा श्रवण करने के लाभ ही लाभ हैं। उन्होंने मिसाल देते हुए कहा कि भगवान शिव जैसे वक्ता जब सरल-सहज होकर कुंभज ऋषि के पास कथा श्रवण करने जाते हैं तब वे शंभू से महेश और महेश से त्रिपुरारी बन जाते हैं जबकि पद प्रतिष्ठा के अहंकार के कारण माता सती कथा में उलझी रही जातीं हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा वक्ता बनने के लिए अच्छा श्रोता होना जरूरी है। ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.