मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। राधा कृष्ण मंदिर चौराहा गली में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास अश्विनी मिश्रा ने कहा कि ईश्वर का हृदय में प्रकट होना ही उत्सव है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा एवं भाव से ही भक्ति का मार्ग प्राप्त किया जाता है। उन्होंने का पाप का नाश करने के लिए ही पृथ्वी पर अवतार लेते हैं। भगवान कृष्ण ने भी इसी लिए अवतार लिया। इसके बाद कृष्ण उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूजन पंडित पुष्प राज भट्ट ने कराया। अमित अग्रवाल, नितिन खन्ना, अमित अग्रवाल, लाला टीटू रस्तोगी, बल्लू सिंह आदि व्यवस्था में रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...