मैनपुरी, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के ग्राम हन्नूखेड़ा में ब्रह्मदेव पीठ प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा में आचार्य रामस्वरुपाचार्य ने राम विवाह की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि श्रीराम की तरह सभी को सहनशील व नम्र होना चाहिए। गुरू विश्वामित्र की आज्ञा लेकर श्रीराम धनुष तोड़ने आगे बढ़े तो अन्य राजा उपहास करने लगे। जैसे ही श्रीराम ने धनुष को उठाया तो धनुष टूट गया। चारों ओर जय जयकार होने लगी। श्रीराम कथा के दौरान कथा पांडाल में एक युवक व युवती का धूमधाम से विवाह कराया गया। इस अवसर पर पुजारी पुनीत पांडेय, बबलू पांडेय, विनीत पांडेय, सुजीत पांडेय, असित, अंकित, नंदनी, ब्रजमंगल सिंह चौहान, कमला देवी चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चौहान, अखिलेश चंद्र दुबे, विमल दुबे, शशिकांत दुबे, राजकुमार चौहान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...