बदायूं, दिसम्बर 28 -- कुंवरगांव। क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। कथाव्यास मनु शास्त्री ने भागवत महिमा का वर्णन किया। इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना, संस्कार और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना है। कथा के समापन के मौके पर एक जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को आयोजित कथा में ग्राम प्रधान उदयपाल सहित गांव के अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...