भागलपुर, फरवरी 28 -- प्रखंड क्षेत्र में दो जगहों पर महाशिवरात्रि के मौके पर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। करहरिया ग्राम पंचायत स्थित शंभूनाथ महादेव देवधा देवधाम में गुरुवार को कथावाचिका किशोरी कृष्ण नंदनी ने प्रथम दिन प्रवचन के दौरान भागवत महात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह ने बताया, इस आयोजन में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। इधर, रघुचक अंधार में रामेश्वर महादेव सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कथावाचक पंडित अनिल कृष्ण जी महाराज ने भागवत कथा की महिमा का वर्णन विस्तारपूर्वक किया। उन्होंने गोकर्ण धुंधकारी की कथा सुनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...